कलमना और कॉटन मार्केट में 500 से ज्यादा गाड़ियों से किसान माल लेकर पहुंचे
भारत बंद का नहीं दिखा असर
नागपुर– सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया है. भारत बंद को कई राज्यों में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. कई जगहों पर प्रदर्शन और रेल रोको किया जा रहा है. नागपुर में कई जगहों पर धरना प्रदर्शन किया गया.
जबकि कॉटन मार्केट में सुबह करीब 200 गाड़ियों से किसान माल लेकर पहुंचे तो वही कलमना मार्केट में 350 गाड़ियों से माल लेकर किसान आसपास के गांवो से पहुंचे. इतवारी, महल समेत शहर के ज्यादातर मार्केट भी शुरू है. सड़को पर वाहन भी शुरू है.
इससे यह देखा जा सकता है कि नागपुर शहर में भारत बंद को ज्यादा समर्थन नहीं मिला है.