जीत के बाद गणेश टेकड़ी पहुंचे अभिजीत वंजारी अपनी पत्नी के साथ
नागपुर– विधानपरिषद के ग्रेजुएट इलेक्शन में धमाकेदार जीत हासिल करनेवाले कांग्रेस के अभिजीत वंजारी ने गणेश टेकड़ी में जाकर भगवान के दर्शन किये. इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना की. एक तरह से कांग्रेस की यह बड़ी जीत मानी जा रही है.
क्योंकि भाजपा के उमेदवार संदीप जोशी के लिए कई दिग्गजों ने प्रचार किया था. जीत के बाद कांग्रेस के खेमे में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है.
कांग्रेस के विशाल मुत्तेमवार, पूर्व मंत्री राजेंद्र मूलक, विधायक विकास ठाकरे भी इस जीत से काफी खुश दिखाई दिए . सभी ने कांग्रेस के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओ के साथ जश्न मनाया.