राज्य सरकार द्वारा स्कूलों को शुरू करने का राष्ट्रीय शिक्षक पालक संगठन ने किया विरोध
नागपुर– बुधवार दिनांक 20 जनवरी 2021 को स्कूलों को नियमित रूप से शुरू करने के उपरोक्त आदेश के खिलाफ राष्ट्रीय शिक्षक पालक संगठन भारत के राष्ट्रीय संयोजक योगेश रामचंद्र पाथरे द्वारा माननीय उपसंचालक शिक्षा विभाग, धंतोली, नागपूर के सभी स्कूलों के पालकों द्वारा निवेदन प्रस्तुत किया गया है. इस विषय का निवेदन मुख्यमंत्री सचिवालय, जिल्हाधिकारी, पुलीस कमिशनर, मनपा आयुक्त को भी दिया गया है .
शिक्षक पालक संगठन की ओर से विरोध जताते हुए कहा की अगर सबसे पहिले कोरोना योद्धा, आरोग्य विभाग, पुलीस विभाग, बुजुर्ग नागरिकों को Vaccine देने का निर्णय लिया गया है तो स्कूल के बच्चो को Vaccine दिये बिना स्कूल क्यों शुरू कर रहे है, बच्चो के सेहत की जीमेदारी किसकी होगी, पालकों को अपने बच्चो को स्कूल भेजने के लिये संमती पत्र तो नहीं देना होगा ना, बच्चो के जान से खेलने का हक्क आपको किसने दिया है, क्यों राज्य सरकार और शिक्षा विभाग स्कूलों को शुरू करने के लिये पिछे पडा है, क्यों कॉलेज बंद और स्कूल शुरू किये जा रहे है, क्या स्वार्थ है राज्य सरकार और शिक्षण विभाग का Without Vaccine से बच्चो की स्कूल शुरू करने के लिये.
इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षक पालक संगठन के वरिष्ठ प्रतिनिधी CA कैलाश चौधरी, Advocate तृप्ती देशपांडे, Advocate धनंजय चौधरी , मदन कोहळे ,विशाल डोईफोडे, ईश्वर कोल्हे मौजूद थे.