Published On : Mon, Sep 8th, 2014

नागपुर : प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे लोककल्याणकारी योजना – विधायक बावनकुले

Advertisement


90 लाख रुपयों के विकासकामों का भूमिपूजन

Bhumi pujan by bawankule
नागपुर

कामठी – मौदा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव के विकासकाम के लिए सदैव कटिबद्ध होते हुए कार्यकर्ताओं को प्रत्येक गांव के हर नागरिक तक सरकारी लोक कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचाना चाहिए ऐसा आह्वाहन विधायक चन्द्रशेखर बावनकुले ने किया. विधायक बावनकुले के प्रयत्नो से मंज़ूर कामठी तालुका के विविध विकासकामों का भूमिपूजन किया गया. कुल 90 लाख रुपयों के विकास कार्य की शुरुवात विधायक बावनकुले के हांथों की गई. इस समय समाजकल्याण विभाग की ओर से प्राप्त सायकल का वितरण भी किया गया.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
09 july 2025
Gold 24 KT 96,700 /-
Gold 22 KT 89,900 /-
Silver/Kg 1,08,200/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above