Advertisement
तुमसर
एक 19 साल के युवक की नहर मे डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक़ युवक प्रातः लिए गया था जब पैर फिसलने से वह नहर में गिर पड़ा. मृतक का नाम महेंद्र रवि पाकोले बताया गया है जो तुमसर, कुंभारे नगर का रहने वाला था. महेंद्र तुमसर से रोज़ तारसा खेती के काम के लिए जाता था और शनिवार को भी वह 6 बजे ट्रेन से निकला और 10 बजे तारसा खेत पर पहुँचा. दोपहर 12 बजे वह साथ में काम करने वाले लोगो को ये बोलकर निकला की वह प्रातः विधि के लिए जा रहा है. आधा घंटा बीत जाने के बावजूद भी जब महेंद्र नहीं लौटा तो साथियों ने नहर के पास देखा और किनारे पर किसीके फिसलने के निशान मिले जिससे कयास लगाया गया की महेंद्र फिसलकर नहर में गिर पड़ा होगा. महेंद्र के परिवार और पुलिस को सुचना दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज़ कर महेंद्र की तलाश शुरू कर दी है.