Advertisement
90 लाख रुपयों के विकासकामों का भूमिपूजन
नागपुर
कामठी – मौदा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव के विकासकाम के लिए सदैव कटिबद्ध होते हुए कार्यकर्ताओं को प्रत्येक गांव के हर नागरिक तक सरकारी लोक कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचाना चाहिए ऐसा आह्वाहन विधायक चन्द्रशेखर बावनकुले ने किया. विधायक बावनकुले के प्रयत्नो से मंज़ूर कामठी तालुका के विविध विकासकामों का भूमिपूजन किया गया. कुल 90 लाख रुपयों के विकास कार्य की शुरुवात विधायक बावनकुले के हांथों की गई. इस समय समाजकल्याण विभाग की ओर से प्राप्त सायकल का वितरण भी किया गया.
Advertisement