Advertisement
गडचिरोली
चार प्राध्यापकों के घर चोरों ने एक ही रात में हाँथ साफ़ किया. चोरों के हाँथ 30 हज़ार का माल लगा. महाविद्यालयों में छुट्टियाँ होने की वजह से प्राध्यापक अपने घर गए हुए है और इसीका फायदा उठाकर चोरों ने सेंध लगाईं और चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने प्राध्यापक गोहोकर, प्राध्यापक लिहितकर, प्राध्यापक शीरभये के घर चोरी को अंजाम दिया. प्राध्यापक गोहोकर के घर से चोरों के हाँथ 3 हज़ार रूपए और 10 तोला चांदी मिली. प्राध्यापक शीरभये के घर से चोरों ने 8 हज़ार रूपए नगदी और 6 हज़ार रूपए का मोबाइल चुराया. और प्राध्यापक डुकरे के घर भी चोरो ने चोरी की कोशिश की लेकिन उनके घर से चोरों को कुछ नहीं मिल पाया.
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया है और उनकी तलाश में जुट गई है. लोगों की ओर से परिसर में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग हो रही है.