Advertisement
वरोरा
वरोरा के करीब पावना में अपने ससुराल में एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. राजू विनायक नन्नावरे (25) रा. पेवरा (दिंडोडा) मृतक का नाम है. घटना शनिवार दोपहर डेढ़ बजे के आसपास घटी.
मिली जानकारी के मुताबिक़ विनायक नन्नावरे अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल गया था. शनिवार दोपहर पत्नी पड़ोस में टीवी देखने गई थी और विनायक नन्नावरे उसे खोजते हुए पड़ोस में पहुंचा और उसे लेकर घर आया. इसी कारण दोनों के बीच विवाद हुआ और विनायक नन्नावरे ने पत्नी के दूसरे कमरे में जाने के बाद फांसी लगा ली. कुछ समय बाद जब पत्नी ने खाने के लिए उसे आवाज़ दी तो कोई प्रतिसाद नहीं मिलने पर वो कमरे गई और विनायक नन्नावरे के शव को पंखे से लटका पाया. पुलिस ने पंचनामा कर मामला दर्ज़ कर लिया है और जांच कर रही है.
Representational Pic