Published On : Wed, Oct 29th, 2014

वाशिम : 2 नवंबर से होगी जि.प. पद भर्ती की परीक्षा

Advertisement


उप मुख्यकार्यकारी अधिकारी ने बैठक में दी जानकारी

Washim Press Conference
वाशिम।
स्थानीय जिला परिषद के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन देने वाले पात्र उम्मीदवारों की परीक्षा तिथि 27 अक्टूबर को घोषित की गईं. परीक्षायें 2 नवम्बर से ली जायेंगी. ज़िप के जनसम्पर्क अधिकारी राम श्रृंगारे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाशिम जिला परिषद के 16 पदों के लिए 113 जगहों की पद भर्ती के लिए जिला परिषद की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. ये परीक्षायें 2 से 22 नवम्बर के दौरान जिले के 15 परीक्षा केन्द्रों में ली जायेंगी। इस संबंध में पात्रों-अपात्रों की सूची जिला परिषद में स्थित फलक पर चस्पाई गई है. डाक विभाग की लेटलतीफी अथवा किन्ही कारणों से प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं अथवा वेबसाइट www.zpwashim.in से डाउनलोड किये जा सकते हैं. हाल ही में आयोजित एक बैठक में यह जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश जवादे ने दी है.
Washim Press Conference

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement
Advertisement