Published On : Thu, Sep 15th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

‘युवा करियर’ और एनसीसी का मार्गदर्शन शिविर संपन्न

Advertisement

नागपुर: सेना के तीनों दल आर्मी, नौसेना और वायुसेना में भर्ती संबंधी मार्गदर्शन शिविर का डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर महाविद्यालय में आयोजित किया गया. यह आयोजन ‘युवा करियर क्लब’ और एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इस शिविर के माध्यम से युवाओं को डिफेंस सर्विस में भर्ती संबंधी जानकारी दी गई। इस आयोजन का मंगलवार 13 सितंबर दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक किया गया था.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन (एनसीसी) ब्रजेश कुमार चौहान ने कहा कि आज के युवा को डिफेंस की सेवा के संबंध में पूर्ण जानकारी नहीं है। आजकल के बच्चे कन्फ्यूज हैं कि एनडीए की तैयारी करें या एसएसबी की तैयारी करें। अग्निवीर के बारे में तो पूरी जानकारी ही नहीं है, क्योंकि आज के ग्रामीण युवा के बीच जानकारी का अभाव है। उन्होंने कहा कि कोविड के समय में ऑनलाइन नॉलेज का प्रचलन शुरू हुआ जिससे हर किसी के पास जानकारी का भंडार हो गया है। लेकिन आज भी शिक्षक की प्रासंगिकता खत्म नहीं हुई।

Gold Rate
24 July 2025
Gold 24 KT 99,500 /-
Gold 22 KT 92,500 /-
Silver/Kg 1,15,500 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

शिक्षक हमें रास्ता दिखाता है कि कौन सा सही है और कौन सा गलत। युवा वर्ग को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आज आपको डिफेंस सर्विस के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। अब मेहनत करने की बारी युवा वर्ग की है। कोचिंग इंस्टीट्यूट के बारे में उन्होंने कहा कि युवा सिर्फ कोचिंग के भरोसे न रहे क्योंकि मेहनत से ही उन्हें सफलता मिलेगी।

कार्यक्रम में छात्रों और मार्गदर्शन के बीच संवाद का कार्यक्रम भी हुआ। इसके अंतर्गत छात्रों ने सीडीएस, एनडीए और अग्निवीर से लेकर सेना, नेवी और एयरफोर्स के संबंधित नौकरियों और अन्य जानकारी के बारे में अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

कार्यक्रम के अंत में ‘युवा करियर’ के संपादक मोनाल थूल ने अपने संबोधन में कहा कि नागपुर के युवा पढ़ाई किसी और विषय की करते हैं और एग्जाम किसी और का देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे युवाओं के लिए ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में आप लोगों को भारतीय सुरक्षा बलों में शामिल होने संबंधी पूरी जानकारी दी गई है। मोनाल थूल ने युवाओं से आगामी अग्निवीर भर्ती में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील भी की। अंत में उन्होंने उन्होंने आमंत्रित अतिथियों का आभार प्रकट भी किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन ब्रजेश कुमार चौहान (एनसीसी), विंग कमांडर रत्नाकर सिंह (प्रवक्ता, रक्षा मंत्रालय) डॉ. भूमि मेहरे और ‘युवा करियर’ के प्रधान संपादक मोनाल थूल उपस्थित थे। छात्रों का विशेष मार्गदर्शन कर्नल अमोद चंदना(कमांडिंग ऑफिसर, महाराष्ट्र बटालियन एनसीसी) सब लेफ्टिनेंट राहुल नागरले (एनसीसी नेवल यूनिट) ने किया। यह कार्यक्रम ‘युवा करियर क्लब’ और एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।

दीक्षा भूमि पर स्थित दादासाहेब कुंभारे सभागृह में नागपुर में पहली बार आयोजित इस मार्गदर्शन शिविर के माध्यम से भारतीय सैन्य बलों के तीनों अंगों (सेना, नौसेना, वायु सेना) के अफसरों द्वारा भर्ती प्रक्रिया संबंधित जानकारी दी गई. इसके लिए व्यापक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत अग्निवीर योजना की संपूर्ण जानकारी दी गई.

इसके अतिरिक्त एनडीए, यूपीएससी, सीडीएस, एएफसीएटी, एसएसबी और इंडियन कोस्ट गार्ड के अधिकारियों द्वारा समस्त जानकारी दी गई. इस मार्गदर्शन शिविर में सेना द्वारा शस्त्रों का प्रदर्शन एवं जानकारी दी गई। वहीं वायुसेना द्वारा विमानों की प्रतिकृति के प्रदर्शन के साथ-साथ संबंधित जानकारी भी दी गई और इसी प्रकार नौसेना द्वारा जहाजों की प्रकृति एवं विस्तृत जानकारी भी युवाओं को दी गई।

Advertisement
Advertisement