Published On : Mon, Feb 10th, 2020

जैन समाज के युवा प्रशासकीय सेवा मे आये- अनिल गडेकर

Advertisement

ललिताबाई गडेकर को संयुक्त जीवन पुरस्कार

नागपुर : जैन समाज के युवको ने प्रशासकीय सेवा मे आना चाहिये यह विचार जिला सूचना अधिकारी (विशेष कार्य) अनिल गडेकर ने श्री. दिगंबर जैन युवक मंडल सैतवाल द्वारा आयोजित 32 वे स्थापना दिवस पर ग्रेट नाग रोड महावीरनगर स्थित श्री. सैतवाल जैन संगठन मंडल के सभागृह मे व्यक्त किया.

कार्यक्रम मे प्रमुख अतिथि समाजसेवी प्रमोद राखे, करियर मार्गदर्शक डॉ. नरेन्द्र भुसारी उपस्थित थे. अध्यक्षता जिला सूचना अधिकारी (विशेष कार्य) अनिल गडेकर ने की.अनिल गडेकर ने कहा संयुक्त परिवार आज हमे देखने नही मिल रहा है. संयुक्त परिवार समाप्त हो रहा है. समाज के युवको ने प्रशासकीय सेवा की अपना रुख रखना चाहिये. गुणवत्ता मे जैन समाज पिछे नही है. प्रशासकीय सेवा मे युवा आये इसके लिये युवक मंडल ने प्रयास करना चाहिये. डॉ. नरेन्द्र भुसारी ने कहा अपने पास ज्ञान हो लेकिन आग्रह नही होना चाहिये. ग्रहों की शांति करने के बजाय संयुक्त परिवार मे रहकर जीवन मे प्रगति करना चाहिये. डॉ. बाबा नंदनपवार ने ‘कुटुंब प्रबोधन’ इस विषय पर प्रभावी व्याख्यान हुआ.

अतिथीयों के हस्ते ललिताबाई गडेकर परिवार का शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ, मानपत्र देकर संयुक्त पुरस्कार दिया. सुरश्री ऋषभ आगरकर, अंजूषा पांडवकर का भी विशेष सम्मान किया गया. संचालन किशोर गलांडे, प्रास्ताविक प्रशांत भुसारी, स्वागत भाषण अध्यक्ष विनय सावलकर ने किया, आभार प्रमोद भागवतकर ने माना.

कार्यक्रम की सफलता के लिए धनराज गडेकर, अविनाश शहाकार, किशोर महात्मे, अधिवक्ता विकास श्रावणे, संतोष सावलकर, श्रीकांत धोपाडे, किरण मसालकर, राजेश जैन, प्रतिभा नखाते, भारती उबाले, माया सावलकर, जयश्री भुसारी, मनीषा सावलकर, स्मिता महात्मे, वर्षा महात्मे, मृदुला जैन, वीणा जव्हेरी, अर्चना शहाकार, वैशाली मानेकर, मनीषा रोहणे, नीता भुसारी, संध्या काले आदि ने परिश्रम किया.