Published On : Mon, Feb 10th, 2020

क्लब बंद होने के बाद भी चल रहा था जुआ

Advertisement

नागपुर. इतवारी रेलवे स्टेशन के समीप भारतीय अखाड़ा परिसर में 2 दिन पहले ही पप्पू यादव के जुआ अड्डे पर छापा मारा गया था. उसका क्लब बंद होने के बाद भी यहां जुआ चल रहा था. बताया जाता है कि स्थानीय युवकों ने रविवार को अपने दोस्तों के साथ मिलकर जुआ पार्टी का आयोजन किया गया. क्राइम ब्रांच के यूनिट-3 को इसकी जानकारी मिली. पुलिस दस्ते ने छापा मारकर 19 युवकों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया. हालांकि जब्त की गई रकम से कई ज्यादा कैश मिलने की जानकारी मिली है.

पकड़े गए जुआरियों में बस्तरवाड़ी निवासी हरीश पराते (28), प्रशांत महाजन (23), भरत निमजे (22), जरीपटका निवासी तरुण लालवानी (24), यादवनगर निवासी परमजीतसिंह गुरमीतसिंह (26), पांचपावली निवासी शंकर जुनघरे (30), धनराज वापेकर (18), अंकित कोरडकर (22), लालगंज निवासी राज बारापात्रे (32), राहुल बोकड़े (28), भारतीय अखाड़ा निवासी आकाश बरमकर (27), तुलसीनगर निवासी अजय खंडवानी (25), न्यू इंदोरा निवासी लक्कीसिंह सिंघुरिया (26), शुभम साखरे (26), फवारा चौक निवासी हिमांशु चिंचोलकर (19), शांतिनगर निवासी दुर्गेश वैद्य (25), नई बस्ती, टेका निवासी वैभव घरडे, मायानगर निवासी सुधीर गजभिये (27) और वर्धमाननगर निवासी मनोज पालीवाल (50) का समावेश है.

Gold Rate
13 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,41,000/-
Gold 22 KT ₹ 1,31,100 /-
Silver/Kg ₹ 2,64,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

स्थानीय युवकों ने क्लब बंद होने के कारण खुद ही जुआ भराया था. पुलिस ने आरोपियों से 31,160 रुपये नकद, 11 मोबाइल फोन और 2 मोटरसाइकिल सहित 2.21 लाख रुपये का माल जब्त किया. बताया जाता है कि पुलिस दस्ते द्वारा बिनेकर के अड्डे पर भी छापा मारा गया था, लेकिन पुलिस का छापा पड़ने से पहले ही बिनेकर को खबर मिल गई. सारे जुआरियों को भगा दिया गया और पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement