Published On : Sat, Mar 7th, 2015

अमरावती : रंग लगाने पर युवक की हत्या

7 Vinod Bundle
अमरावती।  होली का रंग लगाने की मामूली बात पर माताखिडक़ी के जुनी टाकसाल में शुक्रवार की रात 10 बजे विनोद नारायण बुंदले (30) की गोपाल तायडे समेत 8 लोगों ने ईट व पत्थर से पीटकर निर्मम हत्या कर दी, जबकि उसके दोस्त संजय लक्ष्मण तवर (40) को घायल कर दिया.

धुलीवंदन की सुबह संजय ने गलती से गोपाल तायडे पर रंग डाल दिया. इस बात से दोनों के बीच शाब्दीक विवाद हुआ. शुक्रवार की रात 9.30 बजे संजय खाने खाने के बाद विनोद बुंदले के घर गया, यहां चबूतरे पर बैठकर वह बातचीत कर रहे थे, तभी गोपाल अपने 7 साथियों के साथ वहां आया. उसने कहा कि तुने रंग क्यो डाला था, यह बोलकर संजय को ईट व पत्थरों से मारने लगे, विनोद बीच बचाव करने गया, तो उसे भी पीटना शुरु कर दिया. संजय वहां से अपनी जान बचाकर भाग गया, किंतु विनोद को आरोपी ईट व पत्थर से पीटते रहे. उसकी पत्नी प्रिती व बाबु पिंजरकर ने जैसे तैसे उसे बचाया. मोटर साइकिल से तत्काल उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया. यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. सूचना पर खोलापुरी गेट पुलिस घटनास्थल पहुंची. एपीआइ अनिल राऊत ने तत्काल ही एक्शन लेकर आरोपी गोपाल तायडे, बजरंग अडायगे, संतोष डोइफोडे, सुरज डोईफोडे, आकाश डोईफोडे, सतीश डोईफोडे को हिरासत में लिया, जबकि आरोपी फारुख व सुनील तायडे फरार है. सभी आरोपी के खिलाफ हत्या के तहत मामला दर्ज किया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

Advertisement