Published On : Thu, Mar 23rd, 2017

महल क्षेत्र में युवक कांग्रेस की साफ़-सफाई

Advertisement


नागपुर:
प्रभाग क्रमांक 18 से नव-निर्वाचित नगरसेवक बंटी शेलके ने दर्जनों सहयोगियों के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र में साफ़-सफाई के लिए श्रमदान किया। बंटी शेलके नागपुर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और नितिन गड़करी का गढ़ माने जाने वाले महल क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को परास्त कर नगरसेवक बने हैं। महल क्षेत्र एक तरह से अघोषित वीवीआईपी इलाका है। यहाँ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय, आरएसएस के संस्थापक डॉ. हेडगेवार का जन्मस्थल, वर्तमान सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का निवासस्थान, भाजपा का नागपुर शहर कार्यालय आदि है। अति महत्वपूर्ण क्षेत्र होने के बावजूद इस क्षेत्र में गंदगी और कचरे का अंबार लगा हुआ है।

बंटी शेलके एवं उनके सहयोगियों ने श्रमदान कर कुछ इलाके की गंदगी और कचरे का निबटारा किया। नालियों में जमा गंदगी भी साफ की। इस श्रमदान में स्थानीय लोगों के साथ युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तथा महाराष्ट्र प्रभारी प्रतिभा रघुवंशी, सह-प्रभारी अमित यादव, रामटेक लोकसभा प्रभारी अनिल राय, शहर युवक कांग्रेस महासचिव आलोक कोंडापुरवार ने भी योगदान दिया।