Published On : Tue, Jan 15th, 2019

पदाधिकारी की पिटाई से युवक कांग्रेस नाराज

मारपीट में शामिल पुलिस वालों के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

नागपुर: नागपुर शहर युवक कांग्रेस द्वारा सोलापुर में सड़क किनारे खड़े रहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे युवक काँग्रेस पदाधिकारियों से मारपीट किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मारपीट में शामिल पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई.

Advertisement

ज्ञात हो कि पिछले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोलापुर में रोड शो था. इस अवसर पर राफेल विमान डील में हुए करोड़ो के घोटालों के विरोध में युवक कांग्रेसी अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन कुछ साढ़े वेश में पोलिस कर्मियों ने बिना उन्हें गिरफ्तार किए या उन पर कोई संवैधानिक कार्यवाही किए बिना उनसे मारपीट की गई. यह वीडियो वायरल भी हुआ था.

महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष सत्यजीत तांबे के निर्देश पर भारतीय युवक कांग्रेस सचिव और नगरसेवक बंटी शेलके के मार्गदर्शन में नागपुर शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष तौसीफ खान उपाध्यक्ष आकाश गुजर एवं ग्रामीण युवक काँग्रेस अध्यक्ष राहुल सीरिया के नेतृत्व में नागपुर ग्रामीण पोलिस अधीक्षक राकेश ओला से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया.

इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश युवक काँग्रेस के फजलुर रहमान क़ुरैशी,शहर महासचिव शाहबाज़ खान चिश्ती,महासचिव अज़हर शेख,महासचिव नावेद शेख,ग्रामीण युवक कांग्रेस के रोहित नाभिक,अश्विन बैस,निखिल पाटिल,संदीप जैन,विनोद कुरील,पूर्व नागपुर युवक कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय घाटोले,उत्तर नागपुर युवक कांग्रेस अनमोल लोणारे,मध्य नागपुर युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वप्निल ढोके, वसीम शेख,दुर्गेश हिंगनेकर,स्वप्निल बावनकर,नकिल अहमद उपस्तिथ थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement