सभी व्यस्थाओ से होंगा लैस
नागपुर:-आगामी 18,19,20 को भाजपा अनुसीचित जाती का राष्ट्रीय अधिवेशन जाटकी तैयारियां युद्धस्तर पर शुरू है मंगलवार वसंतराव देशपांडे सभाग्रह परिसर के पीछे विशाल मण्डप लगाया जायेगा जिसका भूमि पूजन महापौर नंदा जिचकार एवं शहर अध्यक्ष सुधाकर कोहले ने किया.
उल्लेखनीय है कि 4000 से ज्यादा प्रतिनिधी इस राष्ट्रिय अधिवेशन में हिस्सा लेंगे!इस अधिवेशन में निवास, वेधकीय,मीडिया, भोजन,सोसियल मीडिया,परिसर स्वच्छता,प्रतिनिधि नोंदणी,के अलावा विभिन्न समितियां बनायी गयी है.
इस अधिवेशन में 13 केंद्रीय मंत्री एवं विभिन्न प्रदेशो के 200 से ज्यादा केबिनेट तथा राज्य मंत्री हिस्सा लेंगे!इस अवसर पर आमदार मिलिंद माने,अनुसीचित जाति के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष अशोक मेंढे,विदर्भ के संगठन मंत्री डॉ उपेंद्र कोठेकर,पक्ष नेता सन्दीप जोशी,अनुसूचित जाती के शहर अध्यक्ष एड धर्मपाल मेश्राम,महामंत्री संदीप जाधव,किशोर पलांदुरकर, भोजराज डुम्बे,डॉ कीर्तिदा अजमेरा,अर्चना डेहनकर,प्रगति पाटिल,दिव्या धूरडे,दयाशंकर तिवारी,जहीर भाई, के आलावा अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे!
चन्दन गोस्वामी