Advertisement
चिखली (बुलढाणा)। आज प्रातः भानखेड़ गांव में एक खेत स्थित आम के पेड़ के सहारे एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिखली तालुका के भानखेड़ के 45 वर्षीय मोतीराम गोविंदा इंगळे प्रातः किसी को कुछ न बताते हुए घर से निकल गए थे. काफी देर तक उनके घर वापस नहीं आने से घर के अन्य सदस्य उन्हें ढूंढने लगे पर उनका पता नहीं चला. उधर गांव के अन्य लोगों को खेत के पास पेड़ से लटकती लाश दिखी। संबंधी परशराम गोविंदा इंगळे की सूचना पर पुलिस उपनिरीक्षक ने मामला दर्ज कर जाँच कर रहे हैं.
Representational pic