Published On : Tue, Nov 4th, 2014

लोणार : प्रताड़ना से तंग महिला ने की आत्महत्या

Advertisement


गर्भ परीक्षण कराने व पैसों के लिए था दबाव, पति-सास पर मामला

लोणार (बुलढाणा)। एक महिला पर गर्भ परीक्षण के लिए दबाव बनाने तथा मायके से वाहन के लिए 2 लाख रुपये नहीं लाने पर घोर प्रताड़ित किया गया, फलतः तंग आकर महिला ने खुद को आग के हवाले कर कर दी, बाद में उसने दम तोड़ दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुमन गजानन कुलाल ने 28 अक्टूबर को अपने शरीर पर केरोसिन उंडेल कर आग लगा ली. जिसे उपचार के लिए अकोला स्थित सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ 1 नवंबर को उसने दम तोड़ दिया. सिंगी नागा निवासी सुमन के भाई शंकर वामन ने 2 नवंबर को लोणार में शिकायत दर्ज करवाई. उसमें बताया गया कि सुमन का विवाह सन 1993 को लोणार तालुका के अजिसपुर निवासी गजानन पाण्डुरंग कुलाल के साथ हुआ. उन्हें एक पुत्र अनिकेत व एक पुत्री पूनम हुए. बुखार के कारण पुत्र की 2 वर्ष पूर्व ही मौत हो चुकी है तथा पुत्री 9 वीं में पढ़ती है. सुमन इस बीच गर्भवती हुई. ससुराल पक्ष सिर्फ पुत्र की इच्छा लिए सुमन पर परीक्षण करवाने का दबाव बनाने लगे. परीक्षण में यदि पुत्री होगी तो गर्भपात करवा दिए जाने के डर से सुमन परीक्षण करवाने से साफतौर पर मना कर दिया. इसके पूर्व पति द्वारा 4 पहिया वाहन खरीदने के लिए 2 लाख रु. मायके से लाने सुमन पर दबाव डालते हुए उसके साथ मारपीट कर घोर प्रताड़ित करता आ रहा था. ये दोनों बातें सुमन मायके में बताती रही. उसके बाद सुमन द्वारा आग लगा लिए जाने की बात जवाई गजानन से 28 अक्टूबर को मिली. लोणार पुलिस ने पति, सास के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है.

Representational Pic

Representational Pic