Advertisement
नागपुर: तेलनखेड़ी ईलाके में रात के समय गश्त के दौरान अंबाझरी पुलिस ने 19 वर्षीय युवक स्वप्निल विष्णु कांबले को देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ़्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की अंबाझरी परिसर में एक युवक संदेहास्पद अवस्था में घूम रहा है। सूचना देने वाले ने पुलिस को युवक का परिचय भी दिया। इसी आधार पर पुलिस ने ख़ास पेट्रोलिंग कर आरोपी को धर दबोचा। स्वप्निल को गिरफ़्त में लेने के बाद उससे पूछताछ की गई जिसमे उसने बताय की अंबाझरी इलाक़े में ही स्थित बी के वी स्कूल के सामने रहता है। युवक की पहचान पुख़्ता हो जाने के बाद उसके पास बरामद हथियार के बारे में पूछा गया जिसका उसने टालमटोल भरा जवाब दिया।
पुलिस ने युवक को गिरफ़्तार कर मंगलवार को अदालत में पेश किया जहाँ से उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया।