Published On : Mon, Mar 9th, 2015

नांदागोमुख : युवाओं के स्वास्थ और देखभाल विषयक कार्यक्रम संपन्न

Advertisement

health care
नांदागोमुख (नागपुर)। नांदागोमुख के श्रीराम विद्यालय नांदागोमुख में एकात्मिक बाल विकास प्रकल्प सावनेर के आंगनवाडी केंद्र की ओर से युवाओं के स्वास्थ और देखभाल विषयक कार्यक्रम का आयोजन 7 मार्च को किया गया था. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थानीय श्रीराम विद्यालय के मुख्याध्यापक नरेंद्र निमकर थे. वहीं प्रमुख अतिथि के रूप में सर्वश्री एकात्मिक बालविकास प्रकल्प अधिकारी नंदाताई गजबे, एड. माधुरी चौधरी, वैद्यकीय अधिकारी पांडे, आरोग्य सेविका कडु तथा नांदागोमुख सर्कल में आंगनवाड़ी सेविका वजिता कोसरकर, वैद्या ठोबरे, मीना आमटे, वंदना ठोबरे, शुभांगी हिंगाने, आदि उपस्थित थे.

कार्यक्रम में युवाओं का स्वास्थ बने रहे और देखभाल के बारे में एड. माधुरी चौधरी ने मार्गदर्शन किया तथा आरोग्य विषयक मार्गदर्शन वैद्यकीय अधिकारी नांदागोमुख डा. सोनुने और डा. पांडे ने किया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक बालविकास प्रकल्प अधिकारी नंदाताई गजबे ने किया वहीं सूत्र संचालन शुभांगी हिंगाने, आभार प्रदर्शन वंदना ठोबरे ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए बबिता कोसरकर, मीना आमटे, शुभांगी हिंगाने, मालती देवनकर, दुर्गा मिलमिले आदि ने प्रयास किया.