Published On : Thu, Apr 12th, 2018

नागपुर में युवाओं ने मांगा मोदी सरकार से जवाब

Advertisement


नागपुर: देश में सद्भावना व साम्प्रदायिक सौहार्द को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी उपवास दिवस के बाद, भाजपा ने भी उपवास का कार्यक्रम आयोजित किया, भाजपा इसका कारण संसद की कार्यवाही में हो रहे व्यवधान को बता रही हैं।

भाजपा सरकार अपनी नाकामी और जवाबदेही से बचने के लिए झूठा आरोप लगाकर उपवास का नाटक कर रही है। इसके विरोध में आज शाम को 4:00 बजे, कमाल चौक पर महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस की ओर से BJP के झूठे वादे और नाकामियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया ।

इस दौरान युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भाजपा और नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये गलत अश्वाशनो और झूठे वादो को कमाल चौक पर उपस्तित सभी लोगो के सामने रखा ।

जिसमे मोदी सरकार द्वारा एक भी वादा पूरा नही किया गया है । चाहे वो पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी की बात, बढ़ती मंहगाई को कम करने की बात, दो करोड़ रोजगार देने की बात, अच्छे दिन आने की बात, गंगा की सफाई करने की जहा पर 15 हजार करोड़ रूपये खर्च हो गए लेकिन गंगा माइया अभी तक स्वच्छ नही हुई । किसानो की आत्महत्या रोकने और कर्ज माफ़ करने की बात । नोटबंदी करके कला धन लाने की बात जिसके कारण कितने लोगों की जान गई ।

इसके उलट आज भाजपा सरकार नीरव मोदी, ललीत मोदी, विजय माल्या, जय शाह जैसे को मदत किया और अभी तक नरेंद्र मोदी ने झूठ झूठ और सिर्फ झूठ बोलकर लोगो को गुमराह अपनी कर हर बात पर यु टर्न किया ।

इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से धीरज पांडे, अजित सिंह, परसराम मानवकर, दिनेश यादव, राकेस निकोसे, सतीश पाली, अजय हटवार, ऋषि कोचर, पंकज सावरकर, श्रीकांत नायर, राम यादव, चेतन तरारे, कुणाल निमघडे, सुनील नांदुरकर, प्रफुल्ल किरपाने, मोहम्मद हफ़ीज़, प्रथम सुखरानी,आदित्य अंजिकर, निखिल सहारे, बंटी पाटील, प्रतीक मुले और सुमित सावरकर आदि प्रमुखता से उपस्तित रहे ।