Published On : Thu, Apr 12th, 2018

Video: गैंगस्टर संतोष आंबेकर ने अदालत में किया सरेंडर

Advertisement

नागपुर: 22 जनवरी 2017 को शहर कलमना ईलाके में हुए रविंद्र उर्फ़ बाल्या गावंडे हत्याकांड मामले में आरोपी गैंगस्टर संतोष आंबेकर ने गुरुवार सुबह जिला सत्र न्यायालय में सरेंडर कर दिया। सरेंडर के बाद उसे मजिस्ट्रेट कस्टडी में भेज दिया। इस मामले में आंबेकर पर साजिश रचने का आरोप था। आपराधिक प्रवृति के बाल्या गावंडे की कलमना थाना अंतर्गत आने वाले तुकाराम नगर में धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद उसकी लाश को बस्ती के पास में ही झाड़ियों में फेंक दिया गया था। सुबह नागरिकों को शव दिखाई दिए जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी।

गावंडे हत्याकांड में गैंगस्टर संतोष आंबेकर को पुलिस ने फ़रार घोषित किया था। जिसके बाद अदालत ने उसके ख़िलाफ़ नोटिस जारी किया। अदालत द्वारा नोटिस जारी किये जाने के बाद आंबेकर के सरेंडर किये जाने की चर्चा थी। गुरुवार को आखिरकार उसने अदालत के समक्ष ही सरेंडर कर दिया। जहाँ से उसे सेंट्रल जेल मैजिस्ट्रेट कस्टडी में भेज दिया। आंबेकर के सरेंडर किये जाने के बाद पुलिस पूछताछ के लिए उसे कस्टड़ी की डिमांड अदालत से करेगी। ज्ञात हो की इस हत्याकांड के सभी आरोपियों को अदलात बरी कर चुकी है।