सावनेर (नागपुर)। कर्ज के भुगतान को लेकर परेशान एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सावनेर के पहलेपार निवासी नारायण उर्फ़ नरेन्द्र खुशाल ऋषिया (45) मंगलवार की शाम 4 बजे के दौरान अपने ही घर की छत में लगे लोहे के पाईप से फंदा बांधकर उस पर झूल गया. लोगों में चर्चा है कि नरेन्द्र के परिवार पर कुछ निजी गुट योजना चलाने वाली कंपनियों का कर्ज था. जिसे चुकाने को लेकर वह कुछ दिनों से काफी परेशान था जिससे इसी बात से चिंतित नरेन्द्र ने यह कदम उठाया. घटना की जानकारी सावनेर पुलिस को मिलने के बाद उसके पोस्टमार्टम के लिए सावनेर ग्रामीण रुग्णालय पहुंचाया गया जहाँ बुधवार को उसका पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. आगे की जांच थानेदार शैलेश सपकाल के मार्गदर्शन में एएसआई अशोक पाठक कर रहे है.
Representational pic
suicide