देसाईगंज (गडचिरोली)। तलुका के पोटगांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महादेव उरकुडा तलमले (55) ऐसा मृतक का नाम है. मृतक ने आत्महत्या क्यों की इसका कोई पता नहीं चल पाया है.
घर में कोई नहीं होने का फायदा उठाकर मृतक ने फांसी लगाकर अात्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकरी दी. इस घटना की शिकायत मृतक के बेटे हेमंत ने पुलिस में दर्ज की है. आगे जाँच पुलिस हवलदार ठाकरे कर रहे है.