Advertisement
नागपुर– सोमवार को माहे रमज़ान के 28 वे रोज़े में दावते रोज़ इफ्तार किया गया. यह दावते इफ्तार मोहम्मद रफी चौक में यंग फ़ोर्स ऑफिस के सामने यंग फ़ोर्स के अध्यक्ष गुलाम अशरफी के ऑफिस के सामने इफ्तारी का कार्यक्रम किया गया.
जिस में रोज़ेदारों ने रोज़ इफ्तार किया व सभी हिन्दू मुस्लिम व सिख भाइयो ने एक साथ बैठके इफ्तारी की और देश को अमन व शांति की मिसाल पेश की. इस दौरान प्रमुख रूप से यशोदोरा नगर पुलिस निरीक्षक प्रदीप रेन्वर, एन्टी करप्शन डीवायएसपी सुनील बोंडे. पुलिस निरीक्षक हिवरे व क्षेत्र के सभी अन्य नागरिक मौजूद थे.