यवतमाल। यवतमाल जिले के सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की वोटों की गिनती 19 अक्टूबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी. जिसमें यवतमाल में धामणगांव रोड स्थित महिला पॉलेटेक्निक के सभागृह में, रालेगांव के वड़की रोड स्थित के गोदाम में, दिग्रस निर्वाचन क्षेत्र की गिनती दारव्हा के सरकारी गोदाम में, अरनी निर्वाचन क्षेत्र की गिनती पांढरकवड़ा शहीद नागेश्वर गिट्टेवार सभागृह में, पुसद में तहसील क्रीड़ा संकुल के सभागृह में, उमरखेड के तहसील कार्यालय के सामने स्थित सरकारी गोदाम में और वणी के वरोरा रोड स्थित सरकारी अनाज गोदाम में वोटों की गिनती होनेवाली है. दोपहर 11 बजे तक कौनसा उम्मीदवार जीत सकता है, इसका पता लग जायेगा. चुनाव परिणाम दोपहर 1 बजे के पहले लगने की उम्मीद व्यक्त की गई है. वोटों की गिनती शुरू होने के पहले तक पोस्टल वैलेट पेपर स्वीकार करना शुरू रहेगा. 103 उम्मीदवारों में से 82 उम्मीदवारों का डिपॉजिट जब्त होने के आसार नजर आ रहे है. जिससे कौन-कौन से प्रत्याशी चुनकर आना तो दूर मगर खुदका डिपॉजिट भी बचा लें, तो बड़ी बात होगी. डिपॉजिट बचाने के लिए कुल मतदान के 1/6 फीसदी वोट मिलना अनिवार्य है.
Published On :
Sat, Oct 18th, 2014
By Nagpur Today
यवतमाल : जिले में सात स्थानों पर वोटो की गीनती कल
Advertisement
Advertisement