Published On : Sat, Oct 18th, 2014

गोंदिया : स्ट्रांग रूम पर कड़ी नजर

Advertisement


गोंदिया
जिले की 4 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को हुए मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीने 4 स्थानों पर स्ट्रांग रूम में रखी गयी है. इन स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

ज्ञात रहे की पिछले 15 तारीख को जिले की सभी चारों विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो चुकी है. चुनाव ईवीएम मशीनों को जिले के 4 अलग-अलग स्थानों पर रखा गया है. गोंदिया विधानसभा की डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सामाजिक न्याय भवन में, आमगांव विधासभा की अौद्योगिक प्रशिक्षण संस्था देवरी में, तिरोडा की सरकारी अौद्योगिक प्रशिक्षण संस्था तथा अर्जुनी मोरगांव निर्वाचन क्षेत्र की कृषि उत्पन्न बाजार समिती मोरगांव में रखी गयी है. इन मशीनों की हिफाजत के लिए पुलिस का कड़ा बंदोबस्त लगाया गया है. साथ ही पुरे एरिया की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है.

strong-room security

file pic