Published On : Sat, Jun 6th, 2015

यवतमाल : शिक्षा विस्तार अधिकारी निकम समेत 2 गिरफ्तार

Advertisement

मंजूरी के लिए मांगे थे 23 हजार

यवतमाल। शिकायकर्ता को आरोपी क्रमांक एक जिप शिक्षा विभाग प्राथ. पद विस्तार अधिकारी सुरेश गुलाबराव निकम (56) ने शिकायतकर्ता से कार्यरत पुसद तहसील के बान्सी की श्री मनोहरराव नाईक प्राथमिक मराठी स्कूल की शिक्षाधिकारी (प्राथमिक) जिप यवतमाल की ओर से खाते की मंजूरी के लिए आज 6 जुन को 23 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने रिश्वत प्रतिबंधक ब्यूरो को थी. जिसके तहत आज स्थानीय गोदनी रोड़ स्थित पंचायत समिति के सामने जाल बिछाया था. इस दौरान आरोपी क्र. 2 शिक्षक राजू ओमकार गोरे (45) द्वारा स्थानीय गोदनी रोड़ स्थित पंचायत समिति के सामने शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते समय दोनों आरोपियों को रंगेहाथ दबोचा गया.

यह कार्रवाई स्थानीय रिश्वत प्रतिबंधक ब्यूरों के डीवाईएसपी सतीश देशमुख और उनके दल के पुलिस निरीक्षक नितिन लेव्हरकर, अरूण गिरी, प्रकाश शेंडे, नरेंद्र इंगोले, सुधाकर मेश्राम, शैलेश ढोणे, अमोल महल्ले, अमित जोशी, निलेश पखाले, गजानन राठोड़, अनिल राजकुमार, किरण खेडकर, चालक विशाल धलवार, कोकेवार आदि ने की है.

Representational Pic

Representational Pic