Published On : Sat, Jun 6th, 2015

मारेगांव में 6 लाख रूपये की रेत जब्त

महसुल विभाग की कार्रवाई, रेतमाफियों पर गुनाह दर्ज

Sand Smugling
मारेगांव (यवतमाल)। चंद्रपुर जिले के वरोरा तहसील अंतर्गत रेती घाट से अवैध तरीके से रेत का भंडारण कर बारीश के दिनों में ज्यादा किमत में बेचने के हिसाब से मारेगाव शहर में 200 ब्रास रेत का अवैध तरीके से रेत ढेर  जमा किया था. जिस पर महसुल विभाग ने कार्रवाई करते हुए रेत का ढेर जब्त किया. इस कार्रवाई में तहसील के चिखलगाव के रेत माफियों पर गुनाह दर्ज किए गए है.

वणी के चिखलगाव स्थित रेत ठेकेदार रवि सरोदे की चंद्रपुर जिले के वरोरा तहसील में रेत घाट है. बरसात के मौसम के मौके पर मारेगाव स्थित राज्य महामार्ग पर स्थित अक्षरा वाईन बार के पिछे सैकड़ों ब्रास रेत का ढेर जमाकरके रखा था. जिसकी जानकारी महसुल प्रशासन को लगते ही शाम 4 बजे के दौरानइस रेत घाट पर छापामार कार्रवाई कर 200 ब्रास रेत जिसका मूल्य 6 लाख रुपए था. अब यह रेत तहसील कार्यालय के प्रागंण में जमा की गई है. रेत ठेकेदार रवि सरोदे के खिलाफ गुनाह दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई तहसीलदार डा.संतोष येवलीकर, नायब तहसीलदार महेश देशपांडे के नेतृत्व में मंडल अधिकारीदिपक मडावी, पटवारी संतोष राठोड़, राजू डवरे, वी.एम. किनाके ने की.

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement