नागपुर: गिट्टीखदान पुलिस स्टेशन में 3 पोलिस अधिकारी- कर्मचारी के गंभीर जखमी होने की जानकरी सामने आ रही है. फ़िल्मी स्टाइल में गाड़ी का पीछा करने पर दुर्घटना होने की सूचना सामने आ रही है. मानकापुर में संदिग्ध गाड़ी का पीछा करते हुई दुर्घटना. घायल पुलिसवालों का कोराडी रोड के ही एलेक्सिस हॉस्पिटल में इलाज शुरू है. हालांकि घटना कैसे और क्यों हुई इसकी जानकारी फिलहाल मिलना बाक़ी है.
Published On :
Fri, Oct 26th, 2018
By Nagpur Today
गाड़ी का पीछा करते तीन पुलिसवाले घायल, हास्पिटल में भर्ती
Advertisement