- मुरपार (मिनझरी) में जमीन बंटवारे को लेकर मामला गर्माया
- बदहवास विनोद ने कुदाल से किया घातक प्रहार
चिमूर (चंद्रपुर)। खेत के बंटवारे को लेकर उपजे विवाद में एक युवक नशे में चूर अपनी चाची पर कुदाल से घातक प्रहार कर जान ले ली. इस घटना के बाद क्षेत्र में खलबली मच गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को शहर से २० किमी की दूरी पर मुरपार (मिनझरी) स्थित धाड़से परिवार में खेत के बंटवारे को लेकर विवाद गहरा गया. थोड़ी देर बाद करीब रात ८ बजे विनोद तुकाराम धाड़से (२०) दारू पीकर घर लौटा और फिर से विवाद करने लगा. गहराते विवाद के बीच गुस्साये विनोद ने यकायक अपनी चाची बेबी केशव धाड़से (४५) पर कुदाल से जोरदार प्रहार कर उसे मौत के घात उतार दिया. पूरा परिवार स्तब्ध रह गया. घटना की जानकारी चिमूर पुलिस को दी गई. विनोद को पुलिस गिरफ्तार कर ले गई. उसके खिलाफ भादवि की धारा ३०२ के तहत मामला दर्ज किया गया. मामले की जाँच थानेदार आर.टी. बहादुरे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक एम.डी. मेश्राम कर रहे हैं.
