Published On : Thu, Jan 29th, 2015

अमरावती : महिला पुलिस कर्मी ठगी

Advertisement


बैंक अकाऊन्ट से उड़ाई कैश

अमरावती। खुद को एटीएम अधिकारी बताकर एटीएम कोड चेंज करने के बहाने आनलाइन प्रक्रिया से बैंक अकाऊन्ट से कैश उड़ाने वाला चोर गिरोह शहर व जिले में सक्रीय हो गया है. यह गिरोह केवल नागरिकों को ही झांसा नहीं दे रहे तो कई सरकारी कर्मचारी भी उनके शिकार हो रहे है. इस क्रम में मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत एक महिला पुलिस कर्मी को फोन पर झांसा देकर किसी ने बैंक अकाऊन्ट से 32 हजार रुपए उड़ा लिये. पुलिस रिजर्व लाइन निवासी ज्योसना विनायक निस्ताने ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत है.

मंगलवार की सुबह 11.50 बजे वह ड्युटी पर तैनात थी,  तभी उसके मोबाइल पर दूसरे मोबाइल (8491875026) से फोन आया. खुद को एटीएम अधिकारी बताकर उसने कहा कि तुम्हारे एटीएम से पैसे निकाले जा रहे है. इसीलिए तुम्हे नया कोर्ड दिया जा रहा है. आपका पुराना कोर्ड क्या है, ऐसा पूछकर उससे एक्सेस बैंक व स्टेट बैंक का गोपनिय नंबर व पीन कोड ले लिया. कुछ ही देर में एक्सेस बैंक से 28 तथा स्टेट बैंक से 4 हजार समेत 32 हजार की कैश उडा ली. बैंक विड्राल होने के मैसेज मिलते ही उसने गाडगे नगर थाने में रिपोर्ट दी. पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज किया. इस प्रकरण की सायबर सेल जांच कर रही है. इसी तरह यह गिरोह कई लोगों को झांसा देकर उनके अकाऊन्ट से कैश निकाल रहा है, जिस पर नियंत्रण लगाने में शहर व ग्रामीण पुलिस पूरी तरह हतबल दिखाई दे रही है.

Representational pic

Representational pic

bank_fraud