Published On : Thu, Jan 29th, 2015

परतवाडा : रिश्वतखोर वनरक्षक गिरफ्तार

Advertisement


एसीबी की कार्रवाई

परतवाडा (अमरावती)। हिरन दुर्घटना में जब्त स्वीफ्ट डिजायर कार को छोडऩे के लिए 70 हजार की रिश्वत मांगने वाले अचलपुर वनरक्षक दिनेश विनायक वाट (40) को अकोला एसीबी ने पकड़ लिया. बुधवार की दोपहर हुई इस कार्रवाई से वन विभाग में हडक़ंप मच गया. 19 जनवरी को अकोट निवासी अमोल बोरेकर की स्वीफ्ट डीजायर कार से बहरीम से अंजनगांव सुर्जी मार्ग पर एक हिरन की मौत हो गई थी.

कार छोडऩे मांगी रकम
हिरन दुर्घटना के मामले में कार को डिटेन कर अचलपुर वन विभाग कार्यालय में जमा किया गया. इसी कार को छुड़वाने के लिए वन रक्षक दिनेश वाट लगातार उसे फोन कर 70 हजार रुपए की डीमांड कर रहा था. 21 से 27 जनवरी के बीच कई बार फोन कर उससे पैसे की डीमांड की. इस बारे में अमोल ने अकोला एसीबी से शिकायत कर दी. बुधवार को एसीबी ने वन विभाग कार्यालय के पास ट्रैप भी लगाया, लेकिन एसीबी कार्रवाई की भनक लगने से वनरक्षक ने कैश लेने से इंकारकर दिया. रिश्वत मांगने के आरोप में एसीबी ने उसे हिरासत में लिया. जिसके खिलाफ परतवाडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसे अकोला एसीबी कार्यालय ले गये.

Gold Rate
07 july 2025
Gold 24 KT 96,800 /-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 1,07,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Bribe-By-Police

Representational Pic

Advertisement
Advertisement