
देवरी (गोंदिया)। नॅशनल हायवे पर स्थित डोंगरगांव (डेपो) में 26 जनवरी को 14 वर्षीय नाबालिक पर सामुहिक अत्याचार होने की घटना घटी. इसमें दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वसंत हायस्कूल डोंगरगांव में 9 वी कक्षा में शिक्षा ले रही पीड़ित छात्रा स्कुल का ध्वजारोहण कार्यक्रम ख़त्म करके कुछ सामान खरीदने दुकान जा रही थी. इसी दौरान मोटरसायकल अडाकर संदिप बकाराम कवाडकर (25) डोंगरगांव और मनोज छगनलाल मेश्राम (35) सावली बेलगांव ने पीड़ित छात्रा का मुह दबाकर उसे जबरन गाडी पर बिठाया और उसे लेकर जंगल ले गए और उसपर सामूहिक अत्याचार किया.
इस घटना की जानकारी छात्रा ने घर के लोगों को बताई और उनके के साथ देवरी पो. स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज की. देवरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 376 (ड), 363, 506, 34 तथा बाल लैंगिक अपराध 2012 कलम 4,5 (ग) 6 के तहत मामला दर्ज किया है. देवरी थानेदार ने दोनों आरोपियों को उसी रात गिरफ्तार किया.