नागपुर: कल कोर्ट में लिफ्ट के बंद होने की वजह दो महिला वकीलों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. इनके उपचार के लिए समय पर स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं होने की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
इस समस्या को ध्यान में रखते हुए आज जिला सरकारी वकील नितिन तेलगोटे ने अपनी तरफ से दो व्हील चेयर्स आपतकालीन स्थिति के लिए भेट दिए.
इस कार्य के लिए जिला वकील संघटन की अध्यक्ष अँड. कमल सतुजा और सचिव नितीन देशमुख अँड पारिजात पांडे. दिपक कोल्हे, जयंत अलोणी, अभय जिकार, वर्षा आगलावे, माधुरी मोटघरे, विजय पेटकर, अनिल गुल्हाने ,परीक्षित मोहीते, अमित चन्ने, रुबी सिंग, शबाना मँडम, बाबा भांडेकर ने उन्हें धन्यवाद दिया.
Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement