Published On : Wed, Jun 12th, 2019

मनीषनगर रेलवे क्रॉसिंग से मिलेगी वाहनचालकों को राहत, मेट्रो बना रहा आरयूबी

नागपुर: मनीषनगर में घंटों रेलवे क्रासिंग पर खड़े रहनेवाले वाहनचालकों को अब राहत मिलनेवाली है. मेट्रो जल्द ही मुंबई लाइन के नीचे और उपर से सड़क बनाने जा रही है. रेल लाइन के नीचे से लगभग 4 महीने में वही उपर से 8 महीने के भीतर सड़क बनाई जानेवाली है. ऐसे में मनीषनगर निवासियों के लिए रेलवे क्रासिंग पर खड़े रहने की समस्या लगभग खत्म होनेवाली है. यह जानकारी मेट्रो के एमडी बृजेश दीक्षित ने दी है .

बुधवार को मनीषनगर आरयुबी के निर्माणकार्य का जायजा लेने के बाद वह पत्रकारों से चर्चा कर रहे थें.

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उन्होंने बताया कि वर्धा रोड़ पर मनीषनगर क्षेत्र से आनेवालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसका मुख्य कारण रेल लाइन है. काफी समय पहले से इस समस्या पर हल निकालने का विचार चल रहा है. लेकिन वर्धा रोड़ से रेल लाइन की दूरी काफी कम होने से यहां से आरओबी या आरयुबी बनने में काफी चुनौति थी. बावजूद इसके तकनिकी तरीके से मेट्रो इस काम को करने में सफल हुआ है.

यही नहीं 90 करोड़ का यह काम मेट्रो 82 करोड़ मे ही करेगा ऐसा विश्वास है. वर्धा रोड़ पर डबल डेकर का काम चल रहा है. जिसकी लागत राशी 425 करोड़ से अधिक है. यहां सबसे नीचे लोकल ट्राफीक है. वही उपर एनएचआई का हायवे बन रहा है.

इसके उपर मेट्रो रेल चल रही है. बीच का हायवे बनाने की जिम्मेदारी एनएचआई ने मेट्रो को ही दी है. नेशनल हायवे पर मनीषनगर से पहुंचने के लिए वाहनचालकों के लिए इस सब वे और फ्लाइओवर का निर्माण किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement