Advertisement
आरपीएफ ने बच्चे को कपडे और कंबल खरीदकर दिया
नागपुर: नागपुर रेलवे स्टेशन पर एक महिला की गुरुवार को प्रसूति हुई है. महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है. जानकारी के अनुसार महिला का नाम काली है और वह राजस्थान की रहनेवाली है और नागपुर में ही खिलौने और अन्य सामान बेचने का काम करती है.
प्लेटफार्म नंबर 4 पर आज वह आयी और उसे लेबर पेन शुरू हो गया. जिसके कारण वह वही पर बैठ गई और इसी दौरान उसने एक स्वस्थ लड़के को जन्म दिया .
आरपीएफ की जानकारी के अनुसार महिला की डिलीवरी की जानकारी मिलते ही स्टाफ ने महिला के पास जाकर उसे प्राथमिक उपचार करा मेयो हॉस्पिटल में भेज दिया है. इस दौरान आरपीएफ की टीम ने बच्चे को कपडे और महिला को कम्बल खरीदकर देकर इंसानियत का सबूत पेश किया.