Advertisement
Nagpur: गिट्टीखदान पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले वेंटीलेटरी कॉलेज सेमिनिरियल हिल्स ( Seminary Hills ) के पीछे एक महिला अधिवक्ता की घातक शस्त्र से निर्मम हत्या कर दी। एड. राजेश्री टंडन मृतक का नाम है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एड. राजेश्री टंडन चर्चित अधिवक्ता थी। खबर लिखे जाने तक गिट्टीखदान पुलिस तथा आला अधिकारी क्राइम ब्रांच अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच मे जुट गए है।
Details Awaited…