Published On : Fri, Apr 14th, 2017

महीला अधिवक्ता की निर्मम हत्या

Advertisement

Nagpur: गिट्टीखदान पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले वेंटीलेटरी कॉलेज सेमिनिरियल हिल्स ( Seminary Hills ) के पीछे एक महिला अधिवक्ता की घातक शस्त्र से निर्मम हत्या कर दी। एड. राजेश्री टंडन मृतक का नाम है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एड. राजेश्री टंडन चर्चित अधिवक्ता थी। खबर लिखे जाने तक गिट्टीखदान पुलिस तथा आला अधिकारी क्राइम ब्रांच अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच मे जुट गए है।

Details Awaited…

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
08 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,01,800 /-
Gold 22 KT ₹ 94,700/-
Silver/Kg ₹ 1,15,800/-
Platinum ₹ 46,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above