नेर (यवतमाल)। डेंग्यु बिमारी से एक विवाहिता महिला की मौत होने की घटना तहसील के ब्राम्हणवाड़ा में घटी. पिछले दो माह से जिले में डेंग्यु बिमारी ने हाथ पसारे है. फिर स्वाथ्य विभाग की ओर से लापरवाही बरती जाने पर लोग संतप्त हो गए है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक ब्राम्हणवाड़ा निवासी दुर्गा अमृत चर्जन (30) इस विवाहिता महिला को पिछले कुछ दिनों से तेज बुखार था. डॉक्टरों के उपचारों के बाद भी वह ठिक नहीं हुयी. उसे 9 माह का दूध पिता बच्चा था. इस महिला का बुखार कम न होने से उसकी हालत और चिंताजनक हो गयी थी. जिससे उसकी मौत हुयी, ऐसा प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है. इस घटना से 9 माह के दूधपीते बच्चे के सर से मातृत्व का छत्र गुम हो गया.

Representational Pic
Advertisement

Advertisement
Advertisement