Published On : Mon, Oct 20th, 2014

यवतमाल : बाघ के नाख़ून की विवाद में गैंग मेंबर की हत्या

Advertisement


यवतमाल
: गुंठा राउत के अपहरण मामले में मोक्का लगे हुए आरोपी प्रवीण दिवटे के गैंग का मेंबर किशोर विश्वनाथ पंडित(30) की कल रात बस स्टैंड के सामने 2 लोगों ने सीने में सत्तूर घोंपकर हत्या कर दी.

प्राप्त जानकारी अनुसार, किशोर पंडित ने उमरसरा के महानंदा निवासी नितीन अशोक धुमाल (30) से कुछ दिन पहले बाघनख से बनाया हुआ लॉकेट लिया था. यह लॉकेट वापस नितीन मांग रहा था. मगर किशोर देने से इनकार कर रहा था. जिससे कल रात बस स्टैंड के सामने नितिन और उसके दोस्त सचिन आगलावे (30) नि. अमराईपुरा ने फिर एकबार लॉकेट मांगा, उसने इनकार करते ही सिने में सत्तूर घोंपकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार है. तुलजानगरी निवासी मृतक की पत्नी मीनल (26) की शिकायत पर दोनों के खिलाफ हत्या मामला दर्ज किया है. वडगाव रोड थाने में मामले की जाँच चल रही है.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above