Published On : Tue, Oct 1st, 2019

जीतो व भारतीय जैन संगठन का स्वास्थ्य शिविर सफल

Advertisement

3,000 लोगों ने उठाया लाभ

नागपुर: जीतो नागपुर और भारतीय जैन संगठन की ओर से रजवाड़ा पैलेस, गांधीसागर में विशाल स्वास्थ्य जांच व उपचार शिविर का आयोजन किया गया. इसमें तीन हजार के ज्यादा लोगों ने लाभ उठाया. उद्योगपति पारसमल पगारिया, पूर्व सांसद अजय संचेती, प्रफुल्ल दोशी और प्रदीप कोठारी ने शिविर का उद्घाटन किया. इस शिविर में दस प्रकार की खून और मू़त्र जांच की गई. 210 रजिस्टर्ड जैन डाॅक्टरों की डायरेक्टरी का विमोचन किया गया. डायरेक्टरी में दर्ज सभी डाॅक्टरों ने समाज के सदस्यों को आगामी 21 दिनों तक निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श देने का वादा किया.

इस कैंप में अलग-अलग विशेषज्ञताओं वाले 26 डाॅक्टरों ने मरीजों की जांच की. इसके अलावा समाज सदस्यों को पगारिया जैन हेल्थ कार्ड वितरण किया गया जिसके माध्यम से मेडिसिन, सर्जरी, रेडियोलाॅजी सहित 20 सुविधाओं के लिए साल भर छूट मिलती रहेगी.

इस पूरे प्रकल्प के सौजन्यकर्ता उज्वल पारसमलजी पगारिया परिवार थे. इस प्रकल्प की संकल्पना आर्कि. सचिन कोठारी और सावन भटेवारा की थी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रजनीश जैन, सुभाष कोटेचा, निखिल कुसुमगर, राजय सुराना, दिलीप रांका, राजन ढड्ढा, सुधीर सुराना, शैल मारोठी, गौरव झामड़, प्रदीप बदानी, प्रचारमंत्री अतुल कोटेचा, सचिव प्रतीक सरावगी आदि ने प्रयास किया.