Published On : Tue, Oct 14th, 2014

अमरावती : एलबीटी का मुद्दा तो हम ही हल करेंगे


कांग्रेस उम्मीदवार रावसाहेब शेखावत का वादा

Raosaheb_Shekhawat
अमरावती।
अमरावती के कांग्रेस उम्मीदवार रावसाहेब शेखावत ने कहा है कि एलबीटी के कारण होनेवाली तकलीफों की जानकारी हमें है और यह मामला हम ही हल करेंगे. चुनाव बाद इस मुद्दे पर कोई निर्णय ले लिया जाएगा.

शेखावत ने कहा कि महानगरपालिका में हमारी सत्ता है. महानगरपालिका में इस मुद्दे पर फैसला करने का अधिकार हमें है. राज्य सरकार ने महानगरपालिकाओं को यह अधिकार दिया था कि एलबीटी जारी रखना है या फिर से चुंगी लागू करना है. रावसाहेब ने कहा कि चूंकि महानगरपालिका में हमें पूर्ण बहुमत प्राप्त है, इसलिए इस मुद्दे को केवल हम ही हल कर सकते हैं.

Advertisement

पंजा, पांच और पंद्रह का योग
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार रावसाहेब शेखावत के चुनकर आने के मजबूत योग बन रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 5 का योग ही उन्हें विजय दिलानेवाला है. कांग्रेस के उम्मीदवार होने के कारण उनका चुनाव चिन्ह पंजा है, जबकि चुनाव की तारीख 15 अक्तूबर में भी पांच ही है. वोटिंग मशीन में शेखावत का क्रमांक भी 5 है. इस तरह पंजा, पांच और पंद्रह का योग रावसाहेब की विजय का शुभ संकेत दे रहा है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement