Published On : Tue, Jul 15th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

क्यों टर्म इंश्योरेंस प्लान परिवार की फाइनेंशियल सुरक्षा के लिए जरूरी है?

Advertisement

जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है। हर कोई चाहता है कि उसके साथ भी और उसके बाद भी उसके परिवार को किसी तरह की कोई दिक्कत ना उठानी पड़े। एक जिम्मेदार इंसान अपने परिवार को हमेशा एक फाइनेंशियल सिक्योरिटी देना चाहता है। ताकि फ्यूचर में उन्हें कभी पैसों के लिए मोहताज ना पड़े। ऐसे में फैमिली के लिए टर्म लाइफ इंश्योरेंस लेना बहुत ही जरूरी हो जाता है।

कोरोना काल के बाद, से ही लोग बीमारियों और जिंदगी की मुश्किलों को लेकर काफी सचेत हो चुके हैं। ऐसे में लोगों में टर्म लाइफ इंश्योरेंस को लेकर काफी सजगता आ चुकी है। अगर आपने भी अब तक टर्म लाइफ इंश्योरेंस नहीं लिया है और इसे लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आइए पहले समझिए कि टर्म लाइफ इंश्योरेंस है क्या? टर्म लाइफ इंश्योरेंस लेना क्यों जरूरी है?

टर्म लाइफ इंश्योरेंस क्या है? (What is Term Life Insurance?)

टर्म लाइफ इंश्योरेंस एक ऐसा लाइफ इंश्योरेंस है, जो एक निश्चित समय अवधि के लिए लाभार्थी को फाइनेंशियल सिक्योरिटी की सुविधा देता है। दरअसल, इस तरह के लाइफ इंश्योरेंस ने पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के पश्चात उसके परिवार को एक निश्चित समय अवधि के लिए फाइनेंशियल सिक्योरिटी दी जाती है। पॉलिसी का कवरेज उतने ही समय के लिए मिलता है, जितने समय के लिए पॉलिसी होल्डर ने उसे चुना है।

Gold Rate
26 July 2025
Gold 24 KT 98,300 /-
Gold 22 KT 91,400 /-
Silver/Kg 1,13,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उदाहरण के तौर पर पॉलिसी होल्डर 10 साल से लेकर 30 साल तक की अवधि के लिए पॉलिसी खरीद सकता है। अगर पॉलिसी पीरियड के दौरान ही पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी कंडीशन में उस पॉलिसी के नॉमिनी को उसके सारे बेनेफिट्स दिए जाते हैं। टर्म लाइफ इंश्योरेंस की खासियत है कि यह परमानेंट लाइफ इंश्योरेंस (Permanent Life Insurance) की तुलना में कम प्रीमियम में आसानी से मिल जाता है।

परिवार के लिए टर्म लाइफ इंश्योरेंस के फायदे (Benefits of Term Life Insurance for Families)

टर्म लाइफ इंश्योरेंस को देश की सबसे सरल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में से एक माना जाता है। इस तरह की इंश्योरेंस पॉलिसी में अचानक मृत्यु होने पर भी आपके बाद, आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलती है। इससे आप अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। इससे घर का फाइनेंशियल सोर्स बना रहता है। ऐसे में परिवार की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने वाला ना भी रहे, तो बच्चों की पढ़ाई, घर के खर्चे और आपके पार्टनर को पैसों की तंगी नहीं झेलनी पड़ती। टर्म लाइफ इंश्योरेंस के कई फायदे हैं। जैसे…

1. कानूनी परेशानी हो सकती है

टर्म लाइफ इंश्योरेंस परिवार के लिए कई मायनों में फायदेमंद है। इसकी पॉलिसी के तहत अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है, तो टर्म प्लान के तहत लम्पसम अमाउंट (इंश्योरेंस की राशि) नॉमिनी यानी की परिवार के सदस्य को दी जाती है। इस अमाउंट के बच्चों की पढ़ाई, शादी से लेकर परिवार की दैनिक जरूरतों तक सभी चीजें पूरी की जा सकती हैं।

2. कम प्रीमियम में मिलेगा ज्यादा कवरेज

टर्म प्लान की एक खासियत यह है कि यह अन्य इंश्योरेंस प्लान्स की तुलना में काफी सस्ता होता है। इसके तहत कम प्रीमियम दर पर भी आप अधिक इंश्योरेंस अमाउंट (सुम एश्योर्ड) हासिल कर सकते हैं।

3. बच्चों का फ्यूचर और पढ़ाई

टर्म लाइफ इंश्योरेंस बच्चों के फ्यूचर के लिए सबसे जरूरी है। इससे पिता या माता की मृत्यु के बाद भी बच्चों की पढ़ाई, शादी या अन्य जरूरतों को पूरा मैनेजमेंट हो जाता है। इससे बच्चों की लाइफ ट्रैक पर बनी रहती है।

4. कर्ज से मुक्ति

अगर पॉलिसी होल्डर ने किसी तरह का लोन जैसे कि होम लोन, कार लोन या किसी तरह का पर्सनल लोन लिया हुआ है, तो उसकी मृत्यु के पश्चात उसके परिवार को कर्ज के बोझ तले नहीं दबना पड़ेगा। इंश्योरेंस अमांउट के जरिए कर्ज को आसानी से चुकाया जा सकता है।

5. टैक्स फ्री होता है अमाउंट

कानूनी नियम के तहत टर्म इंश्योरेंस के प्रीमियम अमाउंट पर धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख तक की टैक्स छूट मिलती है। इसके अलावा, पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के बाद धारा 10(10D) के तहत परिवार को मिलने वाली राशि टैक्स फ्री होती है।

टर्म लाइफ इंश्योरेंस ऑनलाइन क्यों लेना चाहिए? (Why Buy Term Insurance Online?)

हर चीज अब मॉर्डन हो चुकी है। सभी चीजें ऑनलाइन उपलब्ध हैं। ऐसे में  डिजिट इंश्योरेंस से टर्म लाइफ इंश्योरेंस भी ऑनलाइन लिया जा सकता है। इसके कई फायदे भी हैं। ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस लेने से आपको किसी एजेंट के चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा, आपको किसी ब्रांच ऑफिस में जाने के लिए भी अलग से समय निकालने की जरूरत नहीं पड़ती। ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने पर भी आपको उतने ही फायदे और कवरेज मिलता है। साथ ही इससे आपका समय भी बचता है। आइए जानें, ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस खरीदने के फायदे:

  1. कम लागत लगती है- ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस खरीदने का एक फायदा यह है कि इससे लागत और प्रीमियम काफी कम लगते हैं। दरअसल, ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस लेने से एजेंट की कमी और ऑपरेशनल कॉस्ट की कमी के कारण काफी फायदा होता है। साथ ही इससे कम प्रीमियम में ज्यादा कवरेज मिलता है।
  2. एजेंट का दबाव नहीं होता-  ऑफलाइन टर्म इंश्योरेंस लेने पर आपको एजेंट से डील करनी पड़ती है, लेकिन ऑनलाइन आप एजेंट के प्रेशर में आकर महंगे प्लान करने के लिए मजबूर नहीं होते।
  3. क्लीयर होता है प्रोसेस- ऑनलाइन इंश्योरेंस लेने पर सभी चीजों में बहुत पार्दशिता होती है। जैसे कि कवरेज, एक्सक्लूजन, राइडर्स और शर्तें आदि सभी बहुत क्लीयर होती हैं।
  4. फास्ट एंड एजी प्रोसेस- ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस लेना काफी आसान होता है। इसका प्रोसेस बहुत ही इजी होता है। इसके साथ ही फार्म भरना, डॉक्यूमेंट अपलोड करना, प्रीमियम पेमेंट करना सब मिनटों में हो जाता है। यहां तक की अब तो मेडिकल टेस्ट भी घर बैठे ही हो जाता है।
  5. क्लेम की आसान प्रक्रिया- ऑनलाइन पॉलिसी को रिन्यू करने से लेकर फ्यूचर में उसे क्लेम करने तक का पूरा प्रोसेस बहुत ही आसान होता है। ये साइट्स बहुत ही फास्ट और यूजर फ्रेंडली होती हैं।

टर्म प्लान कितनी तरह के होते हैं? (Types of Term Plans)

टर्म प्लान कई तरह के होते हैं। जैसे-

  1. लेवल टर्म प्लान (Level Term Plan)- यह सबसे इजी और पॉपुलर प्लान है, जो सभी लोग लेना पसंद करते हैं।
  2. इनक्रेसिंग टर्म प्लान (Increasing Term Plan)- इस प्लान के तहत पॉलिसी का अमाउंट (सम एश्योर्ड) हर साल बढ़ता जाता है।
  3. डिक्रेसिंग टर्म प्लान (Decreasing Term Plan)- इसका इंश्योरेंस अमाउंट हर साल घटता रहता है। इसे लोग लोन प्रोटेक्शन के लिए यूज करते हैं।
  4. रिटर्न ऑफ प्रीमियम टर्म प्लान (TROP)- इसके तहत पॉलिसीधारक अगर पॉलिसी पीरियड तक जिंदा रहता है, तो उसे सारे प्रीमियम वापस मिल जाते हैं।
  5. कन्वर्टिबल टर्म प्लान (Convertible Term Plan)- यह एक बेसिक टर्म प्लान होता है, जिसे भविष्य में कंवर्ट भी कर सकते हैं।
  6. ग्रुप टर्म इंश्योरेंस प्लान (Group Term Plan)- यह प्लान कंपनियां अपने इम्प्लॉइज को देती हैं। इसमें बेसिक कवरेज मिलता है। नौकरी बदलते ही इसका कवरेज खत्म हो जाता है।
  7. ऑनलाइन टर्म प्लान (Online Term Plan)- यह काफी फास्ट होता है और इसके प्रीमियम की दरें सस्ती होती हैं। इसे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।

सही टर्म लाइन इंश्योरेंस पॉलिसी कैसे चुनें? (How to Choose the Right Term Life Insurance Policy)

एक सही टर्म इंश्योरेंस लेते हुए आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए। पॉलिसी लेते हुए कुछ चीजों को समझ लेना जरूरी है। जैसे-

  • टर्म लाइफ इंश्योरेंस लेते हुए हमेशा पहले अपनी जरूरतों का मूल्यांकन कर लें। इसके बाद, ही प्लान लें। इसके लिए आपको इस फॉर्मूला को समझ लेना चाहिए।
  • पॉलिसी के लिए सही टाइम पीरियड चुनना बहुत जरूरी है। पॉलिसी उतने ही सालों की लें, जब तक आप कमा सकते हैं। ध्यान रहे अपने रिटायरमेंट से पहले तक की ही अवधि के लिए पॉलिसी लें।
  • पॉलिसी लेते हुए आपको इंश्योरेंस कंपनी के Claim Settlement Ratio (CSR) को अच्छे से समझना होगा। इससे आपको पता लगेगा कि कंपनी का क्लेम सेटेलमेंट रेट कितना प्रतिशत है।
  • इंश्योरेंस कंपनी की विश्वसनीयता को जरूर परख लें। किसी विश्वसनीय और प्रतिष्ठित कंपनी से ही इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदें।

निष्कर्ष

परिवार का एक जिम्मेदार मुखिया होने के नाते आपको अपने पार्टनर और बच्चों के फ्यूचर के लिए टर्म लाइफ इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए। इससे भविष्य में आपके परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। टर्म लाइफ इंश्योरेंस आपके बच्चों की पढ़ाई, रोजमर्रा के खर्चों, शादी और अन्य सपनों को पूरा करने में मदद कर सकता है। ऐसे में अपने खर्चों और जरूरतों को ध्यान में रखकर एक अच्छा टर्म लाइफ इंश्योरेंस जरूर लें।

Advertisement
Advertisement