Published On : Fri, May 18th, 2018

Video: चुनाव क्यों करवाते हैं, सीधे दिल्ली से मुख्यमंत्री बना दीजिए : उद्धव ठाकरे

कर्नाटक में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा केंद्र को राज्यपालों की तरह मुख्यमंत्रियों की भी नियुक्ति कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ‘लोकतंत्र का अनादर किया जा रहा है.’

ठाकरे ने गुरुवार को उल्हासनगर में एक रैली में कहा, “अगर लोकतंत्र का अनादर ही किया जाना है तो एक लोकतांत्रिक देश कहने का क्या फायदा है? चुनाव कराना बंद कर देना चाहिए ताकि प्रधानमंत्री मोदी बिना किसी बाधा के विदेशी दौरे पर जा सकें.”

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उन्होंने कहा, “चुनाव कराना बंद कर दीजिए, ताकि समय और पैसे की बचत हो सके. मुख्यमंत्रियों को राज्यपालों की तरह नियुक्त कर दें.”

राज्यपाल को सौंपे गये कांग्रेस के कई विधायकों के हस्ताक्षर फर्जी : बीजेपी

बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा करने के लिए राज्यपाल को सौंपी गई विधायकों की लिस्ट में अपने कई विधायकों का फर्जी दस्तख़त किए थे. केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पत्रकारों से कहा, “किसी को भी यह बात समझ में नहीं आ रही है कि विधायकों के बेंगलूरू पहुंचने और कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले उसने सभी के दस्तख़त कैसे ले लिए.”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए फर्जी दस्तख़त और अन्य दस्तावेज कोई नई बात नहीं है. मणिपुर में जब खंडित जनादेश आया था तब भी कांग्रेस ने मणिपुर पीपुल्स पार्टी के समर्थन का एक फर्जी लेटर सौंपा था. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने इसमें जालसाजी की थी.

By Narendra Puri – Special Correspondence

Advertisement
Advertisement