Published On : Sat, Sep 7th, 2019

ट्रैफिक उल्लंघन पर सरकार ने भारी भरकम जुर्माना तो लगाया, लेकिन ऐसी सड़को की जिम्मेदारी कौन लेगा ?

नागपुर- ट्रैफिक नियमो के उल्लंघन पर केंद्र सरकार ने भारी भरकम जुर्माना लगाया है. कई जगहों पर ऐसी घटनाएं भी सामने आयी है की गाडी की कीमत से ज्यादा वाहनचालकों को जुर्माना दिया गया है. अब इस जुर्माने के लिए वाहनचालक जिम्मेदार होंगे। लेकिन शहर की सड़को की हालत इन दिनों काफी खराब है. सड़को के बीचोबीच जानलेवा गड्डे होने की वजह से वाहनचालकों को परेशानी के साथ साथ उनके साथ हादसे भी हो रहे है.

बारिश के कारण सड़को पर पानी भरने की वजह से बड़े बड़े गड्डे दिखाई नहीं दे रहे है. इससे हालत और खराब हो रही है. सड़को की गिट्टी भी उखाड़कर बाहर आ चुकी है. जिससे वाहनचालकों के फिसलने की घटनाये भी सामने आ रही है.

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कॉटन मार्केट, बैधनाथ चौक, लोहा पुल, मोक्षधाम चौक, बेसा,बेलतरोड़ी के साथ ही जहां पर सीमेंट की सड़के है वहां पर भी कुछ जगहों पर गड्डे हो चुके है. बारिश से पहले अगर इन सड़को को सुधारा जाता तो आज इन परेशानियों का सामना वाहनचालकों और नागरिको को नहीं करना पड़ता.

शहर के नागरिको का कहना है की जिस तरह से जुर्माना की रकम बढ़ाई गई है. उसी तरह से इन सड़को की मरम्मत की जिम्मेदारी और इसे बनानेवाले विभाग के अधिकारियो पर भी भारी भरकम जुर्माना और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. सभी नियम केवल वाहनचालकों के लिए नहीं होने चाहिए.

Advertisement
Advertisement