नागपुर: श्याम कराटे अकाडेमी के खिलाड़ियों ने हाल ही में हिन्दू मुलींची शाला में आयोजित ‘ बेल्ट ग्रेडेशन परीक्षा ‘ पास की है. यह परीक्षा एनएसकेएआई नागपुर की ओर से आयोजित की गई थी. परीक्षा का संचालन सेंसीइ संजय इंगोले और अन्य परीक्षा नियंत्रको की देखरेख में हुई. इस परीक्षा में अभिन वानखेड़े, चैतन्या बोराडे, स्वमिम ठावले, किशन सिंह, सारंग बासकावरे, हर्षल वानखेड़े, विपिन श्रीवास्तव को येलो बेल्ट का सर्टिफिकेट मिला. पलक ज़ोड़ापे को ऑरेंज बेल्ट, श्रेयस गजभिए को ग्रीन बेल्ट, ऋषभ घरड़े को ब्राउन बेल्ट मिला. सभी विद्यार्थियों ने इस सफलता के लिए अपने कोच और श्याम कराटे अकाडेमी के संचालक श्यामसुन्दर वर्मा और हेड कोच को श्रेय दिया है. विद्यार्थियों का सहयोग शुभम इंग्लिश स्कुल के संचालक विलास ठवले और परफेक्ट इंग्लिश स्कुल के श्याम गालगाटे ने की.
Published On :
Wed, Feb 27th, 2019
By Nagpur Today
श्याम कराटे अकाडेमी के खिलाडियो ने की ‘ बेल्ट ग्रेडेशन परीक्षा ‘ पास
Advertisement