Published On : Mon, Jul 16th, 2018

टीम वेकोलि में है अकूत क्षमता : श्री पीयूष गोयल

Advertisement

Nagpur: “वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) की टीम में अपना लक्ष्य प्राप्त करने की अद्भुत और अकूत क्षमता है. इस टीम ने जो भी लक्ष्य तय किया है, उसे अवश्य पूरा किया है.पिछले चार वर्षों में कम्पनी कर्मियों ने सराहनीय कार्य-निष्पादन कर वेकोलि को नयी पहचान दिलायी है.”

उक्त उद्गार श्री पीयूष गोयल, माननीय केन्द्रीय वित्त,रेल,कोयला एवं कोर्पोरेट अफेयर्स मंत्री ने आज यहाँ व्यक्त किये. होटल सेंटर पॉइंट में मिशन:डब्लूसीएल 2.0 का विधिवत शुभारम्भ करते हुए उन्होंने समारोह में कहा कि उत्पादन-उत्पादकता एवं सीएसआर सभी मोर्चों पर वेकोलि ने अच्छा काम किया है.

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

अध्यक्षीय सम्बोधन में श्री नितिन गडकरी, माननीय केन्द्रीय भूतल परिवहन, राज मार्ग, जल सम्पदा, नदी विकास एवं गंगा पुनरुथान मंत्री ने कहा कि वेकोलि की टीम का उत्साह देख कर उन्हें बहुत ख़ुशी होती है. श्री गडकरी ने कहा कि यह कोयला कम्पनी हर बार कुछ नया और जनहितकारी कार्यों के लिए जानी जाने लगी है; चाहे वह इको माइन टूरिज्म हो या रेत-निर्माण या खदानों से निकले पानी का सदुपयोग.

महाराष्ट्र के माननीय वित्त मंत्री श्री सुधीर मुंगनटीवार, रामटेक के सांसद श्री कृपाल तुमाने एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. विकास महात्मे की प्रमुख उपस्थिति में स्वागत भाषण वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री राजीव रंजन मिश्र ने किया. श्री मिश्र ने इस मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी. इस अवसर पर निदेशक गण डॉ.संजय कुमार, श्री एस.एम.चौधरी, श्री टी एन झा एवं सीवीओ श्री अशोक लभाने उपस्थित थे.

उल्लेखनीय है कि कम्पनी के विकास हेतु उच्च प्रबंधन द्वारा पिछले 6 जून से इस मिशन के तहत सभी स्तर के कर्मियों को इस अभियान में शामिल कर उनसे सुझाव मांगे गये थे, जिसमें करीब दस हजार सुझाव प्राप्त हुए. इन्हें संकलित कर रचनात्मक सुझावों के आधार पर आगे की योजना बनाई जा रही है. प्रतीक के तौर पर, इनमें से पांच कर्मियों को मंत्रीजी के हाथों सम्मानित भी किया गया.

इसके पूर्व रेशीमबाग स्थित कविवर्य सुरेश भट्ट सभागृह में, श्री नितिन गडकरी, श्री पीयूष गोयल एवं महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस एवं ऊर्जामंत्री श्री चन्द्रशेखर बावनकुले की प्रमुख उपस्थिति में वेकोलि और महाजेनको की नई पहल, पाइप कन्वेयर से कोयला परिवहन का डिजिटल उद्घाटन किया गया.इस नई व्यवस्था से वेकोलि की खदानों से महाजेनको के पिट हेड पॉवर स्टेशन तक सुरक्षित कोयला परिवहन के साथ-साथ पर्यावरण हितैषी भी होगा. समारोह में, वेकोलि एवं विदर्भ इरिगेशन डेवलपमेंट कारपोरेशन के बीच वेकोलि की कामठी, इंदर और गोंडेगांव खुली खदानों से पानी उपलब्ध करने हेतु एमओयु पर हस्ताक्षर भी किये गये.

Advertisement
Advertisement