नागपुर: हाल ही में महा.राज्य सिंधी साहित्य अकादमी व सुंदर कला संगम की ओर से गोदड़ीवाला धाम नागपुर में आयोजित स्व. सुंदर बुटाणी की स्मृति मेंं आयोजित सेमीनार व डा. वसंतराव देशपांडे सभागृह में आयोजित भव्यतम कार्यक्रम की सफलतार्थ अथक प्रयास करने हेतु कवि राजेश स्वामनानी (पप्पी) का मुख्य अतिथी डा.गुरमुख जगवानी, कार्यक्रम अध्यक्ष घनश्याम कुकरेजा, संस्था के अध्यक्ष किशन आसूदानी के हस्ते स्मृति
चिन्ह प्रदान कर स्म्मानित किया गया.राजेश स्वामनानी ने संस्था के अध्यक्ष किशन आसुदानी का आभार माना
Published On :
Thu, Jan 16th, 2020
By Nagpur Today
स्वामनानी का विशेष सहयोग हेतु सत्कार
Advertisement