Published On : Thu, Dec 13th, 2018

वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट में शामिल होंगे 25 राज्यों के 700 खिलाड़ी

Advertisement

तिरपुडे कॉलेज में होगा 14 दिसंबर से आयोजन

नागपुर: नागपुर जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन, समता स्पोर्टिंग क्लब नागपुर द्वारा महाराष्ट्र राज्य वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सहकार्य व भारतीय वेटलिफ्टिंग महासंघ के अंतर्गत महापौर चषक के 14वे यूथ लड़के और लड़कियों, साथ ही 55वे जूनियर पुरुष व 31वे जूनियर महिला राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग स्पर्धा का आयोजन सिविल लाइन स्थित नाशिकराव तिरपुडे कॉलेज में किया जा रहा है. 14 से लेकर 22 दिसंबर तक यह टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. यह जानकारी गुरुवार को एसजेएएन ( स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ नागपुर ) में टूर्नामेंट के पदाधिकारियों द्वारा पत्र परिषद में दी गई. इस दौरान विधायक नागो गाणार भी मौजूद थे.

Advertisement

इस वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट में भारत के 25 राज्यों के 700 खिलाड़ी, 80 पंच अधिकारी, प्रशिक्षक और व्यवस्थापक सहभागी हो रहे है. इस स्पर्धा का आयोजन करने के लिए आयोजन समिति तैयार की गई है. इस समिति के सभापति विधायक डॉ. मिलिंद माने, अध्यक्ष विधायक नागो गाणार, सचिव डॉ. श्रीकांत वरणकार, टूर्नामेंट के संचालक संतोष सिंहासने है. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन 15 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में संपन्न होगा.