कन्हान (नागपुर)। विवेकानंद नगर कन्हान की रहवासी महिला का मंगलसूत्र साफ करके देने के नामपर दो आरोपी मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मशीला राजेंद्र वानखेड़े (45) घर पर अकेली थी. बुधवार 3 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे के करीब 40 से 45 उम्र के दो अज्ञात व्यक्ती महिला के घर आए और सोने के आभूषण, कुकर पानी से साफ करके देते है. ऐसा कहकर 12 ग्राम का मंगलसूत्र लेकर चले गए. काफी देर तक दोनों व्यक्ती वापस नहीं आए. जिससे धर्मशीला वानखेड़े ने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज की. कन्हान पुलिस ने दोनों आरोपियों की छानबीन की लेकिन चोर फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी है.

Representational Pic
Advertisement








